विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के फैसले की हुई सराहना , स्थिर है कांग्रेस: पवन कालिया
पवन कालिया ने संयुक ब्यान में कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में काग्रेंस मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पहले भी मजबूत थी और आगे भी रहेगी।

अनिल कपलेश। बड़सर
पवन कालिया ने संयुक ब्यान में कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में काग्रेंस मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पहले भी मजबूत थी और आगे भी रहेगी। किसी के आने या जाने से बड़सर काँग्रेस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बड़सर में व्यक्ति विशेष की आरती उतारने बालों को तरज़ीह दी जा रही थी और काँग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्त्तों को पिछले कई समय से कमजोर किया जा रहा था उसके बाबजूद मुख्यमंत्री के पिछले दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जितनी भी मांग उस समय के विधायक ने रखी सबको पूरा ही नहीं किया। तारीफों के भी पुल बाधें गए बाबजूद इसके बड़सर की जनता जानती है कि बड़सर के सभी कार्यलयों में विधायक की आरती उतारने वालों का ही दबदबा था और काँग्रेस के सभी वरिसठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया हुआ था। आज काँग्रेस के सभी वरिस्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्त्तों ने जिनमें एक्स विधायक मनजीत सिंह डोगरा, नितिन शर्मा, प्रदेश सचिव काँग्रेस कमल पठानियाँ, सर्मिला पटियाल जिला महासचिब पवन कालिया उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल, विपन ढटवालिया,रूबल ठाकुर, अरविंद बन्याल, पूर्ब ज़िला परिषद सुभाष ढटवालिया, पूर्ब प्रधान निक्का राम, देबदत्त शर्मा,रमन,संजय शर्मा, जिला परिषद मीना कुमारी, अरविंद कौर डोगरा, उमा शर्मा,रेखा, मीराँ कालिया, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, डी एस जस्बाल, पूर्व वडीसी सुरजीत सिंह, रबी कुमार, संजय कालिया, अतुल विज आदि ने संयुक्त बयान में कहा कि बड़सर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ काँग्रेस स्थिर है और सभी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के फैसले की सराहना करते हुए धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






