कांगड़ा के होटल मैंगो ट्री में छाया ‘दन दना दन’ का जादू, मॉडलिंग से म्यूज़िक तक दिखा टैलेंट का धमाल!
कांगड़ा में होटल मैंगो ट्री में हुआ ‘टैलेंट दे दन दना दन’ का धमाकेदार ऑडिशन। मॉडलिंग, डांस और संगीत की अद्भुत प्रस्तुतियों से मंच हुआ रोशन।

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश।
आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले आयोजित किए जा रहे बहुचर्चित टैलेंट शो "दे दन दना दन" के ऑडिशन का आयोजन शनिवार को कांगड़ा के प्रतिष्ठित होटल मैंगो ट्री में किया गया। इस आयोजन में मॉडलिंग, डांसिंग, फ्लूट वादन सहित विभिन्न कलाओं में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया।
प्रतिभागियों की दमदार प्रस्तुतियों ने निर्णायक मंडल को काफी प्रभावित किया।
इस मौके पर निर्णायकों की भूमिका में –
मॉडलिंग कैटेगरी के लिए आशीष कुमार, डांस कैटेगरी के लिए चिंकी गुप्ता, संगीत कैटेगरी के लिए सुशील यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट की ब्रांड प्रमोटर बेदांशी कौल विशेष रूप से उपस्थित रहीं, वहीं ब्रांड एंबेसडर प्रकृति कौंडल ने एंकरिंग कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
इस आयोजन को सफल बनाने में त्रिलोक धीमान, पवन कुमार, राजीव धीमान और होटल मैंगो ट्री के पूरे स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के संचालक सुमित गुप्ता ने बताया कि यह प्रयास सिर्फ शुरुआत है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों द्वारा प्रदेश के टैलेंट को मंच देने की कोशिशें जारी रहेंगी।
उन्होंने अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 97364 54656 भी साझा किया।
What's Your Reaction?






