धन-बल की राजनीति करने वाले सुधीर शर्मा की जमानत होगी जब्त: देवेंद्र जग्गी
कांग्रेस प्रत्याशी बोले, भाजपा प्रत्याशी को लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना पड़ेगा महंगा, लोगों में भाजपा के खिलाफ आक्रोश

मुनीश धीमान। धर्मशाला
धर्मशाला से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी ने सुधीर शर्मा पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा धन-बल की राजनीति करने वाले भाजपा नेता के नापाक इरादों को धर्मशाला की जनता जान गई है, इसलिए लोगों में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आक्रोश की लहर है। लोग इस बार भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने का मन चुके हैं। जग्गी ने कहा कि अपने निजी हित के लिए लोगों के जनादेश को बेचने वाला कभी जनता का सेवक नहीं हो सकता। जग्गी ने कहा कि सुधीर शर्मा की नाकामी के चलते ही धर्मशाला के कई प्रोजेक्ट लटक गए। अगर समय रहते सारी औपचारिकताएं करवाने में दिलचस्पी दिखाई होती तो आज सीयू कैंपस बनकर तैयार हो चुका होता, लेकिन सुधीर शर्मा ने जानबूझ काम पेंडिंग रखा और अब जनता के बीच जाकर घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं। जग्गी ने कहा कि धर्मशाला की जनता हमेशा विकास के साथ चलती है और उन्हें पता है कि कांग्रेस सरकार विकास के मामले में नंबर-वन है, इसलिए कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है।
चुनाव खत्म, सुधीर का फोन बंद
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी ने कहा कि चुनावों के दौरान तो भाजपा नेता लोगों को बड़े-बड़े आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन यह ड्रामा सिर्फ चुनावों तक ही है, जैसे ही चुनावी कैंपेन खत्म हो जाएगी सुधीर के घर के बंद दरवाजे और फोन आम लोगों के लिए बंद हो जाएंगे। इस बात से धर्मशाला की जनता भी भलीभांति परिचित है। इसलिए सुधीर शर्मा को लोग सबक सिखाने का मन बना चुके हैं।
What's Your Reaction?






