उमा आजाद को दो केसों में जमानत अन्य तीन को न्यायिक हिरासत 

कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण की मुख्य आरोपी उमा आजाद को दो भर्ती परीक्षाओं में दर्ज एफआईआर में जमानत मिली है।

Feb 16, 2024 - 13:27
 0  333
उमा आजाद को दो केसों में जमानत अन्य तीन को न्यायिक हिरासत 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण की मुख्य आरोपी उमा आजाद को दो भर्ती परीक्षाओं में दर्ज एफआईआर में जमानत मिली है। अदालत सेवीपोस्ट कोड 962 सचिवालय क्लर्क व जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 में उमा आजाद को अदालत से जमानत मिली है। गुरुवार को उमा आजाद समेत पेपर लीक मामले से जुड़े हुए कई आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। अन्य मामलों में उमा आजाद न्यायिक हिरासत में हैं। इसके अलावा पेपर लीक मामले में सचिवालय क्लर्क भर्ती में गिरफ्तार आरोपी निलंबित टै्रफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, उसके जीजा रवि व दलाल सोहन को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा है। इस मामले में गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों को अदालत ने 16 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। इन दोनों आरोपियों नीरज और सोम को देरशाम गिरफ्तार किया था। इन दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी उमा आजाद पेपर लीक प्रकरण में दर्ज लगभग सभी एफआईआर में आरोपी हैं। पिछले दिनों भी उमा को एक मामले में जमानत मिली थी, लेकिन अगले ही बुधवार उन्हें विजिलेंस ने सचिवालय क्लर्क भर्ती के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी राहुलनाथ ने कहा कि सचिवालय क्लर्क मामले में पकड़े गए दो अभ्यर्थियों को दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। तीन अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी उमा आजाद को दो मामलों में जमानत मिली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0