शरण कॉलेज में मची बैसाखी पर्व की धूम
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी में इरावती सदन की ओर से बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी में इरावती सदन की ओर से बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल डा सुमन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम सरस्वती माँ के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद बी एड की छात्राओं ने मधुर ध्वनि में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। उसके बाद बी एड प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु छात्राओं शिल्पा, मुस्कान और आंचल ने बैसाखी पर्व पर भांगड़ा कर सबको पंजाबी संस्कृति से अवगत करवाया। डी एल एड प्रथम वर्ष की प्राची ने पंजाबी मुटियार पर भांगड़ा कर सबको थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।
डी एल एड द्वितीय वर्ष की अंकिता और मुस्कान ने भी बाजरे दा सिट्टा पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में सभी प्रशिक्षु छात्राओं तथा कॉलेज स्टॉफ ने मिलकर भांगड़ा कर बैसाखी पर्व का लुत्फ़ उठाया ।प्राचार्या डॉ0 सुमन शर्मा ने छात्राओं की काफ़ी सराहना की।उन्होंने बैसाखी पर्व की बधाई देते हुए सभी को इस दिन की महत्ता से अवगत करवाया ।उन्होंने कहा ऐसे पर्वों को कॉलेज में मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ दूसरे राज्यों की संस्कृति से भी अवगत करवाना है, साथ ही उन्हें त्यौहारों को मिलजुल कर मनाना सिखाना है। इस मौके पर डी एल एड,बी एड की छात्राओं सहित कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






