ज्वालामुखी में हर्षोउल्लास से निकली बप्पा की सवारी, ब्यास नदी में हुआ विसर्जन
ज्वालामुखी के चिहडू गांव में हर्षोउल्लास से गणपति बप्पा मौर्या के जयकारों के साथ विधिवध पूजा अर्चना करते हुए गणेश उत्सव के समापन लोगों नें नाच गा कर बप्पा को विदाई दी ।

प्रदीप शर्मा। जवालाजी
ज्वालामुखी के चिहडू गांव में हर्षोउल्लास से गणपति बप्पा मौर्या के जयकारों के साथ विधिवध पूजा अर्चना करते हुए गणेश उत्सव के समापन लोगों नें नाच गा कर बप्पा को विदाई दी ।
रामेश्वर चौधरी के घर 7 दिन गणेश उत्सव व भजन कीर्तन चला। हर साल की तरह इस साल भी गणपति की मूर्ति स्थापना गणेश चतुर्थी पर की गई थी और आज व्यास नदी के पवित्र जल में श्रद्धालुओं ने नाचते गाते और एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए गणपति मूर्ति का विसर्जन किया।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी रामेश्वर चौधरी ने बताया की गणपति बप्पा के जयकारों के साथ व्यास नदी में हर साल की तरह मूर्ति विसर्जन किया गया।
गणपति विसर्जन के लिए स्थानीय निवासियों ने नाच गा कर हर्ष उल्लास व गुलाल लगाकर गणपति को विदाई दी और फूल बरसाए।
सभी श्रद्धालुओं ने गणपति भगवान से प्रार्थना कि सभी भक्तों पर असीम कृपा बनाए रखे और अगले बर्ष भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
What's Your Reaction?






