शिमला में नाई ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

Feb 12, 2025 - 19:18
 0  144
शिमला में नाई ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

ब्यूरो रेपोर्ट। शिमला 

शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को कैथू क्षेत्र के एक युवक अक्षय पर नाई ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना के अनुसार घटना उस समय पेश आई है जब पीड़ित युवक अक्षय अपने घर कैथू से ताराहॉल अपने दोस्तों से मिलने गया था। इस दौरान नाई अमन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और नाइ ने युवक पर तेजदार हथियार से हमला कर दिया । पीड़ित युवक की मां ने बताया कि कुछ देर बाद परिवार को सूचना मिली कि उनके बेटे की हालत गंभीर है।ऐसे में वह आनन-फानन में मोके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि युवक का गला बुरी तरह से लहूलुहान था। स्थानीय लोगों की मदद से शाम 5:37 बजे एंबुलेंस से उसे IGMC पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता बताई, जिसके लिए परिजनों को उधार पैसे लेने पड़े।

पीड़ित की मां बिमला ने बताया कि डॉक्टर ने अचानक ऑपरेशन करने को कहा ।।महिला ने रोते हुए बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाते हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उनके पास कोई ऐसा हेल्थ कार्ड भी नहीं है जिससे मुफ्त इलाज हो सके।इसलिए जैसे तैसे करके पैसे इक्कठे किये है।

उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने IGMC से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की है, जिसमें तेजधार हथियार से जान को खतरे में डालने वाली गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। मामला पुलिस स्टेशन वेस्ट शिमला में दर्ज कर लिया गया है और एएसआई राकेश कुमार जांच कर रहे हैं। पीड़ित की मां की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0