जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में हवन यज्ञ के साथ नए सत्र की शुरुआत
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में हवन यज्ञ कर नए सत्र का आगाज किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में हवन यज्ञ कर नए सत्र का आगाज किया गया। इस दौरान कक्षा पांचवी से लेकर जमा 2 तक के सभी छात्र- छात्राओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर नए सत्र में लगन से पढ़ने और जीएवी का नाम रोशन करने का प्रण लिया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा ने कहा कि नर्सरी से जमा 2 तक के सभी छात्र अपनी अगली कक्षाओं में जल्द से जल्द एडमिशन लें।
उन्होंने कहा कि जमा एक मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स की कक्षा में पढ़ाई शुरू कर दी गई है। साथ ही दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र जमा 1 की कक्षा में दाखिला ले सकते हैं वह परीक्षा परिणाम का इंतजार न करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में हर शनिवार को हवन यज्ञ किया जाएगा ।
What's Your Reaction?






