'कराटे डू गोहजू' अकादमी में बेल्ट सेरेमनी प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों के साथ -साथ अभिभावक भी रहे मौजूद 

'कराटे डू गोहजू' अकादमी रिहलू की ओर से कोच रिंकू कुमार की निगरानी में बेल्ट सेरेमनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रिहलू 

Nov 30, 2023 - 14:57
 0  252
'कराटे डू गोहजू' अकादमी में बेल्ट सेरेमनी प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों के साथ -साथ अभिभावक भी रहे मौजूद 

विशाल वर्मा। शाहपुर 

'कराटे डू गोहजू' अकादमी रिहलू की ओर से कोच रिंकू कुमार की निगरानी में बेल्ट सेरेमनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रिहलू के पांच बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में आदित्य राणा ऑरेंज बेल्ट, वंश कुमार ऑरेंज बेल्ट, आदर्श डोगरा येलो बेल्ट, अंशुल कुमार येलो बेल्ट और समृद्ध कुमार येलो बेल्ट ने भाग लिया। इस बेल्ट सरमेनी प्रतियोगिता में सभी बच्चे पास हो गए। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
'कराटे डू गोहजू' अकादमी के कोच रिंकू कुमार ने बताया कि कराटे को लेकर बच्चों का उत्साह काफी अच्छा है। शाहपुर के बच्चे इससे पहले कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शाहपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने अभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करें, ताकि बच्चे गलत संगत से दूर रह सकें और एक स्वस्थ और जागरुक नागरिक बनकर इस देश को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा सकें। इस दौरान सभी विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0