माता श्री बज्रेश्वरी देवी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर किया भंडारे का आयोजन
माता श्री बज्रेश्वरी देवी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर कांगड़ा के मेन बाजार में शनिवार को केक काटा गया व भंडारे का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
माता श्री बज्रेश्वरी देवी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर कांगड़ा के मेन बाजार में शनिवार को केक काटा गया व भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा दोपहर से लेकर शाम तक चला जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भंडारा आयोजन के प्रमुख रितेश ग्रोवर ने बताया कि माता की जयंती के उपलक्ष्य बन इस भंडारे का आयोजन किया गया तथा कन्या के हाथों केक भी काटा गया ।
What's Your Reaction?






