बिलासपुर के अखिल कुमार ने जीती किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप
हिमाचल प्रदेश एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद

रामपाल शर्मा। घुमारवी
हिमाचल प्रदेश एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जिला बिलासपुर के कंदरौर क्षेत्र के गांव देलग के अखिल कुमार का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। गोल्ड मेडल विजेता अखिल कुमार ने धौलरा मंदिर के साथ शहर के गुरुद्वारे में शीश नवाया। इस दौरान किक बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव डा. संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गोल्ड मेडल विजेता अखिल कुमार ने कहा कि प्रशिक्षकों व परिेजनों के आशीर्वाद से उन्हें यह सफलता मिली है।
What's Your Reaction?






