सीएम सुक्खू की लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा, राजीव बिंदल बिना सोचे कुछ भी बोल रहे : देवेंद्र जग्गी
कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने हिमाचल सरकार पर कई आरोप लगाए।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने हिमाचल सरकार पर कई आरोप लगाए। इसके तुरंत बाद धर्मशाला के कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत चारों सांसदों और नेता प्रतिपक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया। यहां जारी बयान में दिग्गज कांग्रेस नेता व पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि बिलासपुर में हिमाचल सरकार के शानदार कार्यक्रम से राजीव बिंदल समेत तमाम भाजपा नेता बौखला गए हैं। वे कुछ भी बोले जा रहे हैं।
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि राजीव बिंदल समेत सभी भाजपा नेताओं को पता होना चाहिए कि बिलासपुर में प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम था, न कि जश्न। बिलासपुर में हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने 6 नई योजनाएं लांच की हैं। इससे भाजपा नेता असहज हो गई है। देवेंद्र जग्गी के साथ चौधरी हरभजन सिंह, मेयर नीनू शर्मा आदि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, चारों लोकसभा सांसदों से पूछा कि वे बताएं कि हिमाचल में आपदा के 12 हजार करोड़़ दिलवाने में उनका क्या योगदान रहा है।
केंद्र सरकार के पास हिमाचल के एनपीएस के साढ़े नौ हजार करोड़ फंसे हैं, उन्हें दिलवाने के लिए भाजपा नेताओं ने कौन से प्रयास किए हैं। राजीव बिंदल, जयराम ठाकुर समेत चारों सांसद हिमाचल को मिलने वाली मदद में सिर्फ रौड़े अटकाने का काम करते हैं। भाजपा बताए कि हिमाचल के लिए कौन सी नई योजना केंद्र सरकार ने दी है। विशेष औद्योगिक पैकेज क्यों बंद किया गया है। । जहंा तक गारंटियों की बात है, तो ये पांच साल में पूरी होनी हैं। महज दो साल में हिमाचल सरकार ने पांच गारंटियां पूरी की हैं। बाकी गारंटियां भी पूरी की जा रही हैं। भाजपा नेता पहले तथ्यों को परख लें, उसके बाद ही बयान दें।
What's Your Reaction?






