स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद है रक्तदान, सभी नागरिक दें अपना महत्वपूर्ण  योगदान: हेमराज बैरवा

शनिवार को एसडीएम कार्यालय के सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभप्रद है तथा कुछ ही हफ्तों में रक्त कोशिकाएं का नवीनीकरण होता है।

Mar 23, 2024 - 20:06
 0  81
स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद है रक्तदान, सभी नागरिक दें अपना महत्वपूर्ण  योगदान: हेमराज बैरवा

 मुनीश धीमान।  धर्मशाला

शनिवार को एसडीएम कार्यालय के सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभप्रद है तथा कुछ ही हफ्तों में रक्त कोशिकाएं का नवीनीकरण होता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक एक वर्ष में कम से कम तीन बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की सेवा सुनिश्चित की जा सके। 

उपायुक्त  ने कहा कि रक्तदान एक महादान है इस पुनीत कार्य में सभी नागरिकों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंन कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल वाहन भी तैनात किए गए हैं तथा विभिन्न अवसरों पर रक्त दान शिविरों के आयोजन हेतु विशेष बल दिया जा रहा है।  अस्पतालों में भी ब्लड बैंक की भंडारण क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी रोगी को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0