बीएसएफ जवान का निधन, गमगीन हुआ पूरा क्षेत्र
जिला कांगड़ा के अंतर्गत विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत गोलवां के गांव सथेरा निवासी बीएसएफ जवान का नागालैंड में शुक्रवार को निधन हो गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
जिला कांगड़ा के अंतर्गत विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत गोलवां के गांव सथेरा निवासी बीएसएफ जवान का नागालैंड में शुक्रवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी मिलते ही पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।
इस बारे में पंचायत उपप्रधान अरुण कुमार ने बताया कि जवान सुनील कुमार नागालैंड में बीएसएफ में तैनात था । जिसका वहां पर निधन हो गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ गया है ।
साथ ही जवान का पार्थिक देह शनिवार को पैतृक गांव में पहुंचने की उम्मीद है ।
What's Your Reaction?






