कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने सपरिवार पहुंच कर शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी में की पूजा अर्चना
हिमाचल सरकार के पूर्व में रहे मंत्री एवं कद्दावर नेता स्वर्गीय जीएस बाली की 70वीं जयंती पर नगरोटा बगवां में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल सरकार के पूर्व में रहे मंत्री एवं कद्दावर नेता स्वर्गीय जीएस बाली की 70वीं जयंती पर नगरोटा बगवां में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बाल मेले के आयोजन से पहले शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय जीएस बाली, विकास पुरुष थे और आज कांगड़ा में पॉलीटेक्निक कॉलेज यहां पर है तो उसके पीछे विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली का ही योगदान है।
आरएस बाली ने कहा कि पिछले कल ही यह सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि अब कांगड़ा के पॉलीटेक्निक कॉलेज का नाम जीएस बाली पॉलीटेक्निक कॉलेज रखा जाएगा। आरएस बाली ने कांगड़ा मंदिर पहुंच कर विधिवत तरीके से समस्त परिवार सहित पूजा अर्चना की और उसके बाद मन्दिर परिसर में मां के भवन की परिक्रमा भी की। तत्पश्चात उन्होंने मंदिर के वरिष्ठ पुजारी उमाकांत शर्मा से मंदिर की व्यवस्था का हाल जाना और कहा कि अगर मंदिर प्रशासन को किसी भी सुधार हेतु कोई भी ज़रूरत होती है तो हरसंभव सहायता की जाएगी।
इस अवसर पर आरएस बाली के साथ महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय वर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अशोक हिमाचली, पूर्व विधायक व् संसदीय सचिव चौधरी सुरेंद्र काकू, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार जसवाल, एचपीसीसी सेक्रेटरी राजेश राजा, पूर्व अध्यक्ष नगरपरिषद सुमन वर्मा, पार्षद संजीव गुप्ता, आशीष शर्मा महामंत्री जिला कांगड़ा, विकास गुप्ता (होंडा), नरेंद्र शर्मा (हैप्पी) व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






