तकीपुर कॉलेज में केंद्रीय छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप 2024-25 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

Oct 15, 2024 - 17:54
 0  162
तकीपुर कॉलेज में केंद्रीय छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप 2024-25 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर एस गिल ने दीप प्रज्वलित कर के किया। प्राचार्य गिल ने केंद्रीय छात्र परिषद के लिए प्रधान कोमल ढ़डवाल, उप प्रधान मुस्कान, महासचिव प्रिया शर्मा, संयुक्त सचिव नयन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

आस्था बीoएo प्रथम वर्ष, महक बीoकॉमo प्रथम वर्ष ,स्नेह चौधरी बीoएसoसीo प्रथम वर्ष, प्रिया द्वितीय वर्ष, शिवांगी भाटिया बीoकॉमo, भूमिका डोगरा बीoएo तृतीय वर्ष, श्रुति बीकॉम तृतीय वर्ष , सुनील बीoएसoसीo तृतीय वर्ष को डॉo भगवान दास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई l रोबिन सिंह एवं पीयूषा ठाकुर एनoएसo एसo, अभिषेक,अंकिता देवी रोवर एंड रेंजर को प्रोo विजय कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

संस्कृति में आशीष , तृषा चौधरी खेलकूद के लिए अभिषेक , तनीषा को डॉo प्रीति बाला ने शपथ दिलवाई I इको क्लब के लिए अंकिता एवं अंशुल रेड रिबन क्लब के लिए तनुज एवं आईना नंदा को डॉo अश्वनी शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई I इस अवसर पर प्राचार्य डॉo आरo एसo ने समस्त केंद्रीय छात्र परिषद के समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय अनुशासन एवं विकासात्मक कार्यों एवं अन्य गतिविधियों में कॉलेज प्रशासन के साथ अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना हैl विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करने में भी कॉलेज प्रशासन के साथ सहयोग करना है।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व छात्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ल्ड स्टूडेंट डे हर साल 15 अक्टूबर को डॉo एoपीoजेoकलाम के जन्मदिन पर मनाया जाता हैl डॉo गिल ने कहा कि उनका जीवन छात्रों को समर्पित था l लोगों के राष्ट्रपति और भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाने जाते थे l डॉo कलाम का शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है l उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को एकजुट करना है इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक एवं गैर - शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0