स्वीप कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को बांटे प्रमाण पत्र
एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज ने शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी की प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा के सहयोग से कालेज में मतदान जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज ने शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी की प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा के सहयोग से कालेज में मतदान जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया।
यह मतदान जागरूकता सप्ताह 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 तक चलाया गया। इस मतदान जागरूकता सप्ताह के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर, मानव श्रृंखला बनाकर, नाटक द्वारा, स्लोगन द्वारा और शपथ दिलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
इस पर एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा ने कॉलेज प्रशासन प्रिंसिपल सुमन शर्मा, निदेशक शालिनी सैनी, कॉलेज ईएलसी नोडल अधिकारी अंजना द्वारा मतदान जागरूकता सप्ताह मनाने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके सहयोग को बहुमूल्य बताया।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा मतदान करना लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए बहुत जरूरी है। समाज में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का उद्देश्य तभी पूरा किया जा सकता है जब प्रत्येक व्यक्ति मतदान के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझे।
मतदान के माध्यम से हम अपने और समाज लिए एक बेहतर भविष्य चुन सकते हैं।
उन्होंने नए युवा वोटरों से वोटर कार्ड बनाने और मतदान में भाग लेने की अपील की और कहा प्रत्येक युवा वोटर अपने आसपास के मतदाताओं को जागरूक अवश्य करें।
कॉलेज की छात्राओं ने उनके समक्ष चुनाव पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी, नाटक और भाषण प्रस्तुत किए। हेड गर्ल योगिशा ने सभी को चुनाव में निष्पक्ष भाग लेने की शपथ भी दिलाई। एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा ने स्वीप के तहत छात्राओं द्वारा किए गए सहयोग के लिए उन्हें प्रमाण पत्र बांटे।
आज के इस कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा सहित कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा ,कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी, स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज, कालेज ईएलसी नोडल अधिकारी अंजना, अध्यापक और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






