भारतीय स्क्वाड में बदलाव राहुल की जगह खेलेंगे देवदत्त पडिकल
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। चोट की वजह से बाहर चल रहे केएल राहुल राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले में शामिल नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने सोमवार को की। वहीं, केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल जिनकी तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी, उन्हें राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






