कांगड़ा की चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को अंतर्राष्ट्रीय संस्था से मिला "माँ भारती सेवा सम्मान", बाल संरक्षण में बेमिसाल योगदान
कांगड़ा की चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को International Academy For Human Excellence India ने बाल संरक्षण और जागरूकता अभियानों में उत्कृष्ट कार्य के लिए "माँ भारती सेवा सम्मान" प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
बाल संरक्षण और बाल अधिकारों की दिशा में निरंतर कार्य कर रही चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट कांगड़ा को अंतर्राष्ट्रीय संस्था International Academy For Human Excellence India की ओर से "माँ भारती सेवा सम्मान" प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने जानकारी दी कि चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट कांगड़ा प्रदेशभर में बेहतरीन कार्य कर रही है और इसमें जिला प्रशासन व जिलाधीश महोदय का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि—
-
वित्तीय वर्ष 2024-2025 में हेल्पलाइन को कुल 514 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 212 मामले पुलिस विभाग की मदद से निपटाए गए और 36 मामले बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए।
-
इसी अवधि में 157 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें 25,444 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
-
वहीं अप्रैल से जुलाई 2025 (वित्तीय वर्ष 2025-2026) में 205 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 88 मामले पुलिस विभाग की मदद से सुलझाए गए और 07 मामले बाल कल्याण समिति को सौंपे गए।
-
इस अवधि में 86 जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें 14,252 प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
अशोक शर्मा ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा यूनिट की कार्यप्रणाली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलना पूरे विभाग के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रभारी मनमोहन चौधरी व पूरी टीम को बधाई दी।
जिला हेल्पलाइन प्रभारी मनमोहन चौधरी ने कहा कि किसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था से सम्मान मिलना टीम के लिए बड़ी प्रेरणा है। बीते वर्षों में भी चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा को राज्यपाल, जिलाधीश और अन्य संस्थाओं द्वारा बाल संरक्षण व कोविड-19 काल में सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी टीम पूरे जिले में बाल संरक्षण और जागरूकता अभियानों में समर्पित रहेगी।
What's Your Reaction?






