सिहूंता स्कूल के बच्चों ने देखा विधान सभा सत्र का संचालन , कुलदीप सिंह पठानिया से की मुलाक़ात

वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहूँता, भटियात के छात्र- छात्राओं ने तपोवन विधान सभा में सदन की कार्यवाही को देखा तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र के नेता को सत्र संचालन करते देख अति प्रसन्न हुए। गौरतलब है कि ये सभी छात्र उस स्कूल के छात्र हैं जहाँ से हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की है।

Dec 21, 2023 - 19:12
 0  198
सिहूंता स्कूल के बच्चों ने देखा विधान सभा सत्र का संचालन , कुलदीप सिंह पठानिया से की मुलाक़ात
सिहूंता स्कूल के बच्चों ने देखा विधान सभा सत्र का संचालन , कुलदीप सिंह पठानिया से की मुलाक़ात

वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहूँता, भटियात के छात्र- छात्राओं ने तपोवन विधान सभा में सदन की कार्यवाही को देखा तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र के नेता को सत्र संचालन करते देख अति प्रसन्न हुए। गौरतलब है कि ये सभी छात्र उस स्कूल के छात्र हैं जहाँ से हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की है।  सत्र आरम्भ होने से पूर्व इन छात्र-छात्राओं ने कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की तथा आज होने वाली कार्यवाही, संसदीय प्रणाली व विधान सभा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की ।
इस अवसर पर बच्चों से संवाद करते हुए पठानिया ने कहा कि आज समय पूरी तरह से बदल गया है। आज जहाँ युवा संसद, छात्र संसद तथा किसान संसद जैसे आयोजन विभिन्न राज्य विधान सभाओं में आयोजित किए जा रहे हैं वहीं आज के छात्र तथा युवा भी इसमें गहरी रूची ले रहे हैं जो जोकि लोकतन्त्र  की मजबूती का मार्ग प्रश्सत करता है। शपठानियां ने कहा कि आज सत्र का तीसरा दिन है और दर्शक दीर्घा हमेशा भरी रहती है जो आश्वस्त  करता है कि लोगों में संसदीय प्रणाली के प्रति अगाध विश्वास है। पठानिया ने कहा कि  हमारा लोकतन्त्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है । पठानियां ने कहा कि हमारे देश का संविधान सर्वोच्च है जो हमें जहाँ अपने अधिकारों  के प्रति जागरूक करवाता है वहीं हमें हमारे कर्तव्यों के बारे भी सचेत करता है।
आज भटियात निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सलोह तथा डरोह के छात्र- छात्राओं ने भी सदन की कार्यवाही को देखा तथा आईटीआई पालमपुर के छात्रों को भी कार्यवाही देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी विद्यार्थियों ने विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर संसदीय प्रणाली की जानकारी हासिल की। श्री पठानियां ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0