चुवाडी कॉलेज ने इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में हासिल की शानदार जीत

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय चुवाडी और बीटीसी डीएवी महाविद्यालय बनीखेत के बीच खेला गया।

Oct 19, 2024 - 18:23
 0  216
चुवाडी कॉलेज ने इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में हासिल की शानदार जीत
चुवाडी कॉलेज ने इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में हासिल की शानदार जीत

सुमन महाशा। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय चुवाडी और बीटीसी डीएवी महाविद्यालय बनीखेत के बीच खेला गया। समाजसेवी अमित वर्मा ने इस मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत किया । बनीखेत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और चुवाडी की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम मात्र 13 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । बनीखेत की तरफ से अभिषेक, रितेश और अगम ने क्रमशः 12-12 रन बनाए। चुवाडी की तरफ से संदीप ने 3, राघव, अनमोल और इतिक ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

 लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय चुवाडी की टीम ने मात्र 11 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली । शुभम ने 18 आदित्य ने 16 और साहिल ने 15 रन बनाए । बनीखेत की तरफ से नितिन ने 2, रितेन, विपिन और पंकज ने 1-1 विकेट हासिल किया ।

दिन का दूसरा मैच राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चंबा और राजकीय महाविद्यालय तीसा के बीच खेला गया । इस मैच में नगर परिषद कांगड़ा के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर चमन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 239 रन बनाए । आर्यन ने 73 और अजीत ने 75 रनों का योगदान दिया । इसके अतिरिक्त खेमराज ने 28 और धर्मेंद्र ने 23 रन बनाए । संस्कृत महाविद्यालय चंबा की तरफ से अंकित ने 3 और दीपक ने 1 विकेट हासिल किया । 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चंबा की टीम 20 ओवरों में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । मोहित ने 21 और आदर्श ने 13 रन बनाए । राजकीय महाविद्यालय तीसा की तरफ से खेमराज ने 5, सुनील और अजीत ने 2-2 और हिम्मत ने 1 विकेट हासिल किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0