सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में हुआ रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन
सिविल अस्पताल कांगड़ा में आरकेएस की बैठक, 2025-26 के लिए 98.54 लाख रुपये का बजट मंजूर। मरीजों की सुविधा को लेकर कई अहम प्रस्ताव पास।

सुमन महाशा। कांगड़ा
सोमवार को सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष बीएमओ तियारा, मेंबर सचिव डॉ अल्पना और आरकेएस के सभी मेंबर मौजूद रहे।
इस बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 98,54,344 रुपये का बजट अनुमोदित किया गया। बैठक में सभी विषयों पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अस्पताल में सोलर पैनल ग्रिड लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल में मरीज और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग रूम और फीडिंग रूम की व्यवस्था होगी। अस्पताल में मरीजों के लिए वाटर टैंक की व्यवस्था करने पर निर्णय लिया गया। बैठक में बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा ट्रस्ट द्वारा अस्पताल को उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया गया। बैठक में मरीजों के लैब टेस्ट के लिए एक डिजिटल वाटर प्लांट लगाने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में 2024- 25 के बजट के खर्च का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में कुछ टेस्टों के रेट बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया जिनमें डेंटल एक्सट्रैक्शन 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये, सर्जिकल एक्सट्रैक्शन 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपए, स्केलिंग 100 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये, आरसीटी 200 रुपये से 500 रुपये, जीआईसी फिलिंग 100 रुपये से 150 रुपये, डेंटल रिपेयर 100 रुपये से 200 रुपये, माइनर सर्जिकल प्रोसीजर 100 रुपये से 200 रुपये, सीडी 500 से 1000 रुपये, आरपीडी 220 से 240 रुपये, डेडीकेशन किट 200 रुपये, एचबीएआईसी 130 रुपए करने का प्रस्ताव रखा गया।
What's Your Reaction?






