बैजनाथ के मुल्थान में फटा बादल, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, घरों और अस्पताल में घुसा मलबा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमण्डल बैजनाथ के अंतगर्त मुल्थान क्षेत्र में रोकरू गांव के ऊपरी इलाकों में बादल फटने की घटना हुई है,

Feb 28, 2025 - 13:53
 0  234
बैजनाथ के मुल्थान में फटा बादल, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, घरों और अस्पताल में घुसा मलबा

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमण्डल बैजनाथ के अंतगर्त मुल्थान क्षेत्र में रोकरू गांव के ऊपरी इलाकों में बादल फटने की घटना हुई है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के कारण रोकरू नाले में बाढ़ आ गई, जिसके चलते कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और मलबा घरों और अस्पताल परिसर तक पहुंच गया।

हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। लेकिन इस घटना के बाद मुल्थान से लोहारड़ी और मुल्थान से बड़ाग्रां जाने वाली सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0