रामपुर (झाकड़ी) के समेज गांव में फटा बादल, हुआ लाखों का नुकसान कई लोग भी लापता

शिमला जिला के रामपुर (झाकड़ी) के समेज गांव में बादल फटने से लगभग 16 लोगों के लापता की आशंका जताई जा रही है।

Aug 1, 2024 - 16:51
 0  1.4k
रामपुर (झाकड़ी) के समेज गांव में फटा बादल, हुआ लाखों का नुकसान कई लोग भी लापता

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

शिमला जिला के रामपुर (झाकड़ी) के समेज गांव में बादल फटने से लगभग 16 लोगों के लापता की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों में व्यस्त हैं। बादल फटने समेज गांव का पूरा ही दृश्य परिवर्तित हो गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखने प्राकृतिक आपदा के स्थाई के मंजर को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है। हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उनका कहना है कि मैं चंबा दौरे को बीच में स्थगित करते हुए सीधा रामपुर पहुंच रहा हूं ताकि प्रभावित लोगों के दुखों के निवारण हेतु मौके पर ही प्रशासन की मदद से समाधान किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0