धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने समझा ओबीसी का दर्द, पास्सू में बिल्डिंग का काम होगा पूरा
यूं तो धर्मशाला विधानसभा हलके में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अरबों रुपए की योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन पास्सू में ओबीसी भवन का अधूरा काम हर किसी को मायूस कर रहा था।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
यूं तो धर्मशाला विधानसभा हलके में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अरबों रुपए की योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन पास्सू में ओबीसी भवन का अधूरा काम हर किसी को मायूस कर रहा था। इसी बीच सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ओबीसी भवन पास्सू की फिनिशिंग के लिए बजट देने की बात कहकर 30 हजार से ज्यादा ओबीसी वोटर्स को बड़ी सौगात दी है। इस सारे प्रोजैक्ट को पूरा करने में परदे के पीछे से दिग्गज कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी व चौधरी हरभजन सिंह ने अहम रोल अदा किया है। दाड़ी में पब्लिक मीटिंग के दौरान
खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि कि 10 साल से अधूरे पड़े ओबीसी भवन को पूरा करने की मांग जोरशोर से देवेंद्र जग्गी ने उठाई है, यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्ख्ूा इस भवन के लिए बजट देने जा रहे हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देवेन्द्र जग्गी की मांग पर वह ओबीसी भवन को बजट देने जा रहे हैं।
गौर रहे कि धर्मशाला शहर के निकट पास्सू में ओबीसी भवन का काम साल 2015 में कांग्रेस की ही तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार ने शुरू करवाया था। उस समय कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने इस भवन को 40 लाख रुपए दिए थे, वहीं 10 लाख रुपए उस समय के जिला परिषद सदस्य चौधरी हरभजन सिंह ने दिए थे। उस समय काम तो हुआ, लेकिन फिनिशिंग के समय बजट खत्म हो गया। उसके बाद 2017 में प्रदेश में जयराम ठाकुर नीत भाजपा सरकार बनी।
भाजपा ने पांच साल तक इस प्रोजेक्ट को हाथ तक नहीं लगाया। इससे भाजपा के प्रति धर्मशाला के 30 हजार से ज्यादा ओबीसी वोटर्स में रोष है। बहरहाल देवेन्द्र जग्गी की पहल का ओबीसी नेताओं प्रदीप चौधरी,मनजीत चौधरी,रविंद्र चौधरी,मलकीत सिंह चौधरी , हरीश कुमार चौधरी , रणजीत सिंह चौधरी , हरी सिंह चौधरी,आदि ने आभार जताया है।
अभी कल्याड़ा-नगरोटा में भवन
ओबीसी से संबंध रखने वाले बड़े कांग्रेस नेता चौधरी हरभजन सिंह ने बताया कि अभी शाहपुर के कल्याड़ा, नगरोटा बगवां के हटवास में ओबीसी भवन है। चौधरी हरभजन सिंह का कहना है कि धर्मशाला में भी हर हाल में ओबीसी भवन बनाया जाएगा।
क्या कहते हैं देवेंद्र जग्गी
कांग्रेस नेता व नगर निगम के पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी कहते हैं कि हजारों लोगों ने ओबीसी भवन का मसला उठाया है। अब मुख्यमंत्री के ऐलान से यह प्रोजैक्ट पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ बातें करते हैं। असल में भाजपा शुरू से ओबीसी विरोधी रही है।
धर्मशाला में सबसे ज्यादा काम
देवेंद्र जग्गी- चौधरी हरभजन सिंह ने बताया कि धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अरबों के प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। ढगवार मिल्क प्लांट, पास्सू सब्जी मंडी, यूनिटी मॉल, स्मार्ट सिटी, मांझी तटीकरण, खेल मैदान, नगर निगम कार्य, पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति, खाद्य आपूर्ति, जाइका,कृषि, बागबानी आदि विभागों की तरफ से अरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






