CM सुक्खू चंबा रवाना, मणिमहेश तबाही का हवाई सर्वेक्षण
सीएम सुक्खू पठानकोट से चंबा रवाना, मणिमहेश-भरमौर में तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री पहुँचाएंगे।

अनिल कपलेश। बड़सर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू दिल्ली से लौटने के बाद पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे, जहाँ से वह चंबा जिला के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री चंबा, भरमौर और मणिमहेश क्षेत्रों में हुई भारी बारिश और बाढ़ से तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा और पुलिस अधिकारी अशोक रतन से मुलाकात कर कांगड़ा जिला में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री अपने साथ आपदा प्रभावित परिवारों के लिए राशन और खाद्य सामग्री भी लेकर चंबा रवाना हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
What's Your Reaction?






