प्रागपुर में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में सीएम होंगे मुख्यातिथि

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू 19 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर जसवा प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 12 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन करेंगे

Jan 18, 2024 - 19:38
 0  207
प्रागपुर में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में सीएम होंगे मुख्यातिथि

मुनीश धीमान । धर्मशाला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू 19 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर जसवा प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 12 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन करेंगे तथा प्रागपुर नक्की खड्ड में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा और उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा, ताकि वे इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने प्रागपुर और इसके आस-पास के क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के निवासियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0