मटौर कॉलेज में सामुदायिक जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन

राजकीय महाविद्यालय मटौर में उपमंडलाधिकारी कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार 14 बीएन एन डी आर एफ के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्राकृत और मानव निर्मित आपदाओं के प्रबंधन हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Sep 26, 2024 - 14:59
 0  117
मटौर कॉलेज में सामुदायिक जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन
मटौर कॉलेज में सामुदायिक जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

राजकीय महाविद्यालय मटौर में उपमंडलाधिकारी कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार 14 बीएन एन डी आर एफ के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्राकृत और मानव निर्मित आपदाओं के प्रबंधन हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अनिल तलकोतरा (डिप्टी कमांडेंट), आदेश कुमार (इंस्पेक्टर), मोहित (सब इंस्पेक्टर), एनडीआरएफ और वरिष्ठ सहायक संजय कुमार बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में आदेश कुमार और मोहित द्वारा हार्ट अटैक (हृदयाघात), के दौरान सीपीआरएफ देना, गले में किसी चीज के फंसने पर एफबीएओ देना, दुर्घटना के समय रक्त प्रवाह को रोकने, आग लगने पर अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने, घायलों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर बनाने, भूकंप में बचने, बाहर निकलने व घायलों को बचाने के गुर मौखिक रुप से व मूक अभिनय (मॉक ड्रिल) दोनों माध्यमों से विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। 

डिप्टी कमांडेंट अनिल तलकोतरा ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशासन की और से किए जा रहे प्रयासों और जागरूकता कार्यक्रमों के महत्त्व के विषय में जागरूक किया। साथ ही इन सभी आपदा प्रबंधन से जुड़े कौशलों का प्रयोग समाज और लोगों की भलाई के लिए करने का आवाह्न किया। 

अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल ने समस्त एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक वर्ग, के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर के अध्यापक व छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0