कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने पीडब्लूडी अफसरों से की बातचीत, नई सड़क बनाने के लिए सर्वे करवाने का किया आग्रह
बुधवार को कांगड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया ने पीडब्लूडी के अफसरों से मिलकर समीरपुर खास से चौकी तियारा के लिए नई सड़क बनाने को

सुमन महाशा। कांगड़ा
बुधवार को कांगड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया ने पीडब्लूडी के अफसरों से मिलकर समीरपुर खास से चौकी तियारा के लिए नई सड़क बनाने को लेकर सर्वे करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से समीरपुर से तियारा चौकी की दूरी कम होगी। इस दौरान नागेश्वर मनकोटिया के साथ समीरपुर खास के प्रधान गुरचरण, समीरपुर चकबन प्रधान सुभाष, पंचयात समीति सदस्य स्वरूप, पुर्व प्रधान रीता मनकोटिय, पुर्व प्रधान भुवनेश्वर मनकोटिया तथा अन्य ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कांगड़ा कांग्रेस की ब्लॉक कार्यकारणी बना दी जाएगी जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल, महिलाएं, नौजवान हर वर्ग को अधिमान दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि कांगड़ा कांग्रेस में किसी तरह की अनुशासनहिनता सहन नहीं की जाएगी। नागेश्वर ने कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में एकजुट होकर चलने पर बल दिया।
मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी,कार्यकर्ताओं की पार्टी है और वह इसमें हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे। पिछले एक दशक से कांग्रेस पर और अब एक साल से भाजपा पर हिटलरी सोच का कब्जा है। जिससे हर कार्यकर्ता परेशान और विचलित है। नागेश्वर मनकोटिया ने कहा कि वे हर रूष्ट कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे।
What's Your Reaction?






