कांग्रेस के उपाध्यक्ष हिमराल ने छोड़ी सरकार, प्रदेशाध्यक्ष को दिया इस्तीफा
हरिकृष्ण हिमराल ने व्यक्तिगत कारणों से हिमाचल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया, कोई पार्टी जॉइन करने का इरादा नहीं।
ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश में 3 उपचुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल जो पार्टी के पिछले 20 सालों से सदस्य थे उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेजा है। हिमराल शिमला शहरी के प्रभारी के रूप में भी काम कर रहे थे। बीते लोकसभा और 6 विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में स्थापित वार रूम से भी वह जुड़े रहे। उन्होंने अपने इस्तीफे में स्पष्ट किया है कि वह व्यक्तिगत कारणों से संगठन के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे रहे हैं, साथ ही संगठन की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अपना कार्यकाल पूरी ईमानदारी और समर्पण से किया। इस दौरान उन्होंने राजनीति की कठोर और कड़वी सच्चाइयों को देखा है तथा अब उन्हें लगता है कि वह राजनीति में कभी फिट नहीं बैठे हैं। उन्होंने लिखा है कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। हालांकि अभी कांग्रेस पदाधिकारी हिमराल के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस मसले पर पार्टी पहले उनसे बातचीत करेगी फिर बाद में अगला निर्णय लेगी। हिमराल राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं।
हिमराल ने लिखा कि वह हमेशा गंदे और भ्रष्ट राजनीतिक तंत्र के साथ ईमानदारी के साथ लडे हैं। उन्होंने कहा की मैं इस संगठन की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूँ
कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में रहे सचिव
कुलदीप राठौर हिमराल के करीबी माने जाते हैं क्यूंकि जब राठौर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं ठियोग के विधायक थे , उस दौरान हिमराल उनके राजनीतिक सचिव थे।
हिमराल ने बताया की उन पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं था और न ही किसी से मतभेद की वजह से इस्तीफ़ा दिया। उन्होंने आगे कहा की उनका फिलहाल कोई भी पार्टी जॉइन करने का इरादा नहीं है।
What's Your Reaction?






