हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही बेटियां,  महिलाएं बना रही अपनी एक अलग पहचान : नरेंद्र त्रेहन 

हिमाचल एकता मंच द्वारा बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन किया गया। हिमाचल की बेटियों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में कांगड़ा के समाज सेवक नरेंद्र त्रेहन ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर समाज में बेहतरीन कार्यों एवं  प्रतिभाशाली बेटियों को प्रशंसा पत्र समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Mar 12, 2024 - 19:19
 0  198
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही बेटियां,  महिलाएं बना रही अपनी एक अलग पहचान : नरेंद्र त्रेहन 

सुमन महाशा। कांगड़ा

हिमाचल एकता मंच द्वारा बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन किया गया। हिमाचल की बेटियों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में कांगड़ा के समाज सेवक नरेंद्र त्रेहन ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर समाज में बेहतरीन कार्यों एवं  प्रतिभाशाली बेटियों को प्रशंसा पत्र समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के आयोजक दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि बेटियां फाउंडेशन के सहयोग से इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। इस अवार्ड शो में कांगड़ा के समाज सेवक नरेंद्र त्रेहन, पालमपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, दिनेश भाटिया, राजेश एवम गणमान्य नागरिक मोजूद रहे। मुख्य अतिथि नरेंद्र त्रेहन ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बिटिया सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे बढ़े इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर काम करना होगा। शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य कोई क्षेत्र हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी एक अलग पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे लोगों की सोच बदल रही है। बेटियों की शिक्षा को लेकर अभिभावक भी जागरूक हुए हैं। वे  न केवल बेटियों को पढ़ा रहे हैं बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।

बेटियों की सफलता में सबसे बड़ा योगदान माता-पिता का है। माता -पिता की प्रेरणा से ही बेटियां बड़े-बड़े मुकाम को हासिल कर रही हैं। इस दौरान लक्ष्मी मेहता, कविता, पारुल ,सोनी ठाकुर, पुष्पा शर्मा, इंदु वर्मा, रेनू यादव, सुजाता, पूजा, कविता ,संतोष ,सनोली शर्मा एवं रशीन शर्मा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को “बेटियां स्माइल अवार्ड” से पुरस्कृत किया गया, उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0