मेला ग्राउंड दाड़ी में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू
मेला ग्राउंड दाड़ी में शनिवार से डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रतीक सूद द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आउटडोर खेलों का हमारे जीवन में होना बहुत ही आवश्यक है।
पवन मैहरा। धर्मशाला
मेला ग्राउंड दाड़ी में शनिवार से डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रतीक सूद द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आउटडोर खेलों का हमारे जीवन में होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में डूबती जा रही है इसलिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।इस टूर्नामेंट के आयोजक पंकज राठौर ने बताया कि यह टूर्नामेंट 25 मई से लेकर 25 जून तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी। सीनियर वर्ग की टीम में विजेता को ₹31000 तथा उपविजेता को ₹11000 पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे, वहीं जूनियर टीम विजेता को ₹5100 तथा उपविजेता को ₹2100 पुरस्कार में दिए जाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वर्ग की एंट्री फीस ₹2100 तथा जूनियर वर्ग की फीस ₹1100 रखी गई है।पंकज राठौर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा तथा अपवार्ड स्टडी सेंटर में स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टीमें हिस्सा लें।
What's Your Reaction?






