वरिष्ठ नागरिक कल्याण फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कांगड़ा को सौंपा ज्ञापन
वरिष्ठ नागरिक कल्याण फाउंडेशन कांगड़ा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल को ज्ञापन सौंपा।

सुमन महाशा। कांगड़ा
वरिष्ठ नागरिक कल्याण फाउंडेशन कांगड़ा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चीफ मेंटोट एस.एच.डी एस.ठाकुर अध्यक्ष , एम.एल.शर्मा महासचिव , निखिल गुप्ता, एच.सी. गुलेरी, अमर सिंह सहित अन्य सद्स्य मौजूद रहे।
एसडीएम कांगड़ा व वरिष्ठ नागरिक कल्याण फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं ज्ञापन में भारत से बांग्लादेश में खतरे में पड़े भारतीयों की जान बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान एसडीएम कांगड़ा ने मिनी सचिवालय में वरिष्ठ नागरिक कल्याण फाउंडेशन कांगड़ा को बैठक के दौरान जगह उपलब्ध कराई गई जिसके लिए उन्होंने एसडीएम कांगड़ा का धन्यवाद व आभार भी व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






