उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र पर किए दर्शन
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में माता के दरबार में पंचम नवरात्रि पर हाजिरी लगाई और विधिवत पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में माता के दरबार में पंचम नवरात्रि पर हाजिरी लगाई और विधिवत पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पुजारी नितिन शर्मा ने उन्हें पूजा संपन्न करवाई।
उन्होंने शयन भवन, मोदी भवन और अन्य छोटे मंदिरों में भी दर्शन किए। बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि वे नवरात्रों के पावन अवसर पर माता ज्वाला का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें अपार शांति और सुकून की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे ज्वालामुखी मंदिर का विकास व सौंदर्यकरण किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि यह पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मंदिर न्यास ने उन्हें सिरोपा व तस्वीर भी भेंट की गई।
What's Your Reaction?






