विवादित बयान पर बोले देवेंद्र जग्गी व चौधरी हरभजन, सोनिया गांधी से माफी मांगें कंगना रणौत
मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत को अपने विवादित बयान पर दिग्गज कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

रोजाना हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत को अपने विवादित बयान पर दिग्गज कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। यह बात कांग्रेस प्रदेश महासचिव, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह ने मंगलवार को धर्मशाला में जारी बयान में कही। पार्टी वर्कर्ज के साथ मीटिंग के बाद देवेंद्र जग्गी और चौधरी हरभजन सिंह ने कहा कि मंडी से भाजपा सांसद का यह कहना कि मोदी सरकार से पैसा लाकर सीएम सुक्खू सोनिया गांधी को देते हैं, सिरे से परे है। प्रदेश महासचिव, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह ने आगे कहा कि कंगना मानसिक दिवालियापन का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि वह बिना सिर-पैर की बयानबाजी करती हैं।
दोनों दिग्गज नेताओं ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने कंगना की फिल्म को ब्लॉक किया है, इसलिए वे इन दिनों घर पर आई हुई हैं और घर पर बैठकर बेतुकी बयानबाजी कर रही हैं। दोनों नेताओं ने कंगना को चुनौती दी कि अगर ऐसा है, तो इसके बारे में तथ्य जनता के सामने रखें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कंगना किसान आंदोलन को लेकर विवादित बातें कहती रही हैं। इसके अलावा राहुल गांधी पर कई बार अशोभनीय टिप्पणियां की हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि जिस नेत्री यह पता नहीं कि देश आजाद कब हुआ और पहले प्रधानमंत्री कौन थे, उससे और उम्मीद क्या कर सकते हैं। उन्होंने कंगना को चुनौती दी है कि वह हिमाचल के लिए किया सिर्फ एक काम गिना दें। दोनों नेताओं ने कहा कि इस बयान से हर हिमाचलवासी और पार्टी वर्कर खफा हैं। कंगना ने माफी नहीं मांगी, तो कांग्रेस कड़ा कदम उठाने से नहीं चूकेगी।
केंद्र से हिमाचल के हक मांगें कंगना
देवेंद्र जग्गी और चौधरी हरभजन सिंह ने कहा कि अगर सच में हिमाचल की हितैषी हैं, तो दिल्ली में प्रदेश की आवाज उठाएं। वह केंद्र की मोदी सरकार से एनपीएस का दस हजार करोड़ से ज्यादा क्यों नहीं मांगती। दो साल लगातार आपदा में हिमाचल में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है, उसपर कंगना दो शब्द तक नहीं बोलती। आपदा के समय तो कंगना ने हिमाचल आने से इनकार करके प्रदेश की छवि खराब करने की कोशिश की है।
What's Your Reaction?






