ज्वालामुखी में आपस में भिड़े श्रद्धालु, वीडियो वायरल

प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शनिवार को पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़ गए, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Aug 18, 2024 - 13:11
 0  828
ज्वालामुखी में आपस में भिड़े श्रद्धालु, वीडियो वायरल

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी

प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शनिवार को पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़ गए, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस भिड़त में 2 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर श्रद्धालुओं की कहासुनी हुई जो बाद में खूनी झड़प में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चले। 

मामला दोपहर के लगभग का है, जब पंजाब से आए श्रद्धालु मंदिर के मुख्य मार्ग पर मारपीट करते हुए नजर आए। लड़ाई के दौरान यहां मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं के द्वारा गाली गलौच किया गया। हालांकि इस दौरान यह सब देख स्थानीय लोग आगे आए और इन्हें जहां मारपीट करने से रोका गया वहीं बाद में इन्हें यहां से बाजार से नीचे धकेल दिया। हालांकि इस मारपीट के दौरान मुख्य मंदिर मार्ग पर काफी अफरा तफरी मच गई। 

उधर वायरल वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि इस लड़ाई के दौरान पंजाब की श्रद्धालु महिलाएं भी एक दूसरे पर लाठी, डंडे और चप्पलों से प्रहार कर रही हैं। उधर ज्वालामुखी पुलिस को भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही यहां मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस मामले को लेकर एस एच ओ ज्वालामुखी विजय कुमार ने बताया की पुलिस को मारपीट की कोई सूचना नहीं मिली है जिसके चलते यहां मामला दर्ज नही किया गया है। लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले की पूरी जानकारी जुटाएगी, साथ ही यहां नियमानुसार कारवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0