धर्मशाला में खुला धौलाधार इमेजिंग सेंटर, लोगों को मिलेंगी बेहतरीन सेवाएं: डॉ हिमांशु नौटियाल 

कंज्यूमर कोर्ट के पास श्याम नगर धर्मशाला में धौलाधार इमेजिंग सेंटर जो कि अत्याधुनिक चिकित्सा परीक्षण सुविधा केंद्र है

Jun 30, 2024 - 20:26
 0  243
धर्मशाला में खुला धौलाधार इमेजिंग सेंटर, लोगों को मिलेंगी बेहतरीन सेवाएं: डॉ हिमांशु नौटियाल 

पवन मैहरा। धर्मशाला
कंज्यूमर कोर्ट के पास श्याम नगर धर्मशाला में धौलाधार इमेजिंग सेंटर जो कि अत्याधुनिक चिकित्सा परीक्षण सुविधा केंद्र है, के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब टेस्ट करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  इस केंद्र में सभी प्रकार के टेस्टों पर 20% की छूट दी जा रही है।
इस सेंटर का नेतृत्व डॉ. हिमांशु नौटियाल कर रहे हैं, जो रेडियोडायग्नोसिस में एमडी हैं और आईजीएमसी शिमला में वरिष्ठ रेजिडेंट रह चुके हैं। इस सेंटर में अल्ट्रासाउंड, डॉपलर, फैटल ईको, डिजिटल एक्सरे, ईसीजी, लैब टेस्ट आदि किए जाते हैं। 
डॉ. नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। हमारे सेंटर में अत्याधुनिक उपकरण और अनुभवी स्टाफ उपलब्ध हैं, जो मरीजों को सटीक और विश्वसनीय परिणाम प्रदान करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0