धीरज सारटा की नई उड़ान, परिवार जनों में खुशी की लहर

शिमला के जुब्बल क्षेत्र के धीरज सारटा ने PGT PHYSICS लेक्चर कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवारजनों वह बंधु- बान्धवो का नाम रोशन किया है।

Aug 21, 2024 - 15:30
 0  441
धीरज सारटा की नई उड़ान, परिवार जनों में खुशी की लहर

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला 

शिमला के जुब्बल क्षेत्र के धीरज सारटा ने PGT PHYSICS लेक्चर कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवारजनों वह बंधु- बान्धवो का नाम रोशन किया है। धीरज सरटा के चाचा लोकेंद्र सारटा इस कामयाबी का श्रेय धीरज की कड़ी मेहनत अपने कुल ईस्ट महाराज देवता नागेश्वर और देवता ढोलू महाराज को देते हैं। जिन की कृपा से यह संभव हो सका। उनका कहना है कि धीरज की यह कामयाबी समस्त सारटा परिवार और ग्राम वासियों के लिए गर्व की बात है। बता दें कि धीरज सारटा ने लेक्चर कमीशन की परीक्षा में दूसरा स्थान अर्जित किया है। शिक्षा जगत में यह उभरता सितारा शीघ्र ही अपनी सेवाएं शिक्षा विभाग में दे सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0