सिरमौर में दिव्यांग कल्याण संघ की बैठक का हुआ आयोजन 

हिमाचल प्रदेश दिव्यांग कल्याण संघ के महासचिव सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को जिला सिरमौर में दिव्यांगों की आम सभा लोक निर्माण विभाग नाहन के विश्राम गृह में आयोजित की गई।

Oct 29, 2023 - 19:22
 0  306
सिरमौर में दिव्यांग कल्याण संघ की बैठक का हुआ आयोजन 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

हिमाचल प्रदेश दिव्यांग कल्याण संघ के महासचिव सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को जिला सिरमौर में दिव्यांगों की आम सभा लोक निर्माण विभाग नाहन के विश्राम गृह में आयोजित की गई। जिसमें जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न खंडों के दिव्यांगो ने शिरकत की। इस बैठक में जिला सिरमौर दिव्यांग कल्याण संघ का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष पद की कमान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राजेंद्र सिंह को सौंपी गई। महासचिव पद पर रघुबीर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर लोनिवि में कार्यरत कृष्ण सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पद पर शिक्षा विभाग के जसबीर कुमार को चयनित किया गया। इसके अलावा मुख्य सलाहकार का कार्यभार शिक्षा विभाग के सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को सौंपा गया। सुनील कुमार को संयुक्त सचिव और आयुष विभाग के वीरेंद्र सिंह को प्रेस सचिव बनाया गया। शिक्षा विभाग के विनोद कुमार, रेड क्रॉस के फारुख अली और जयपाल को कार्यकारिणी के सदस्यों में शामिल किया गया। 
इस आम सभा में उपस्थित दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की और सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है । दिव्यांगो की प्रमुख मांगों में दिव्यांग बस पास को राज्य से बाहर मान्य करने, दिव्यांग कोटे के रिक्त चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी के सभी पदों को शीघ्र भरने, राज्य सरकार के दिव्यांग कर्मचारियों को पद्दोनती में आरक्षण देने के साथ उनकी सेवानिवृति आयु साठ वर्ष करने, पंचायत चुनाव में महिलाओं व अन्य आरक्षित श्रेणियों की तर्ज पर उन्हें आरक्षण देने, व्हील चेयर दिव्यांगो को स्कूटी प्रदान करने, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को अविलंब प्रभावी ढंग से लागू करने, सचिवालय में यूडीआईडी कार्ड पर ही प्रवेश देने, दिव्यांग खिलाड़ियों को इनामी राशि प्रदान करने, भूमिहीन दिव्यांग व्यक्तियों को भूमि प्रदान करने, राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड का गठन व समय समय पर बैठके करवाना, बेरोजगार दिव्यांगो को बीपीएल श्रेणी में लाने और पैंशन को बढ़ाने जैसी मांगे शामिल है। इन मांगों को दिव्यांग कल्याण संघ प्रदेश के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सचिवालय में विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात करके उनके समक्ष भी रखा है और सभी जिलों के दिव्यांग भी इन मांगों को पूरा करवाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। जिले के दिव्यांग संघ ने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0