डिग्री कॉलेज धर्मशाला में 23 फरवरी को जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कांगडा द्वारा जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता 23 फरवरी 2023 को प्रात 10ः00 बजे राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में आयोजित करवाई जा रही है।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कांगडा द्वारा जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता 23 फरवरी 2023 को प्रात 10ः00 बजे राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में आयोजित करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दल व संस्था जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन ई-मेल पर भेज सकते हैं। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने देते हुए बताया कि लोक नृत्यों दलो में नृतकों की संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए , जिसमें दल के गायक, वादक व नृतक शामिल होगें । लोक नृत्य की अवधि 12 से 15 मिनट तक होगी। प्रतियोगिता में पारम्परिक लोक गीत, नृत्य एवं वादन को ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा संबंधित दल व संस्था केवल अपने क्षेत्र में प्रचलित नृत्य,गीत व संगीत प्रस्तुत करेगें। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों का मिलाजुला लोकनृत्य ,वादक और गायक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा। प्रतियोगिता में परम्परागत वादकों का प्रयोग ही दल विशेष द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही नृतकों/गायकों/वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम और सर्वमान्य होगा।
What's Your Reaction?






