डॉ किरूवाकरन देंगे कान, नाक एवं गला रोगों पर विशेषज्ञ परामर्श

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को वेधांता क्लीनिक, यशिता मल्टीप्लेक्स, राम चौक, घुग्गर में स्पेशल ओपीडी आयोजित कर रहा है

Sep 8, 2024 - 14:04
 0  153
डॉ किरूवाकरन देंगे कान, नाक एवं गला रोगों पर विशेषज्ञ परामर्श

सुमन महाशा। कांगड़ा

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को वेधांता क्लीनिक, यशिता मल्टीप्लेक्स, राम चौक, घुग्गर में स्पेशल ओपीडी आयोजित कर रहा है, जिसमें प्रत्येक शनिवार को प्लास्टिक, कॉस्मेटिक, रिकंट्रक्टिव, बर्न्स एवं हैंड सर्जरी तथा प्रत्येक सोमवार को कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

प्लास्टिक सर्जन डॉ (मेजर) राकेश कौंडल ने कहा कि इस ओपीडी में दुर्भाग्यवश हादसे में जल जाने के कारण हाथ, पैर एवं गर्दन इत्यादि में आने वाली अपंगता, जिसके चलते उनका काम करना, ठीक तरीके से चलना-फिरना या खाना-पीना भी असंभव हो, उनका इलाज एवं परामर्श उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा मुंह एवं जबड़े की चोटों एवं फ्रैक्चर का भी प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि चेहरे पर उगे बाल, घाव के निशान, मस्से, झुर्रियां, पिंपल, चेहरे की आभा को फीका कर देते हैं, लेकिन अब कॉस्मेटिक सर्जरी व लेजर तकनीक के जरिए इन परेशानियों से निजात पाना आसान है। साथ ही शरीर पर अनचाहे बालों को हटाना, चेहरे के निशानों को हटाना, झाइयां, मोटापा घटाना, गायनोकोमेस्टिया सर्जरी, झुर्रियां, चेहरे पर लाइनें व गड्ढे, टैटू रिमूव करने, राइनोप्लास्टी (नाक की हड्डी की सर्जरी) के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपचार उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा कान, नाक एवं गले से संबंधित हर रोग पर इस ओपीडी में परामर्श उपलब्ध है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि इस ओपीडी का उद्देश्य पालमपुर वाशियों को बेहतरीन स्वास्थ्य परामर्श घर-द्वार तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस ओपीडी बारे अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन 9805004648 पर संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0