चालक की लापरवाही से बोलेरो बैक होकर खड़ में जा गिरी, 1 की मौत

शिमला जिला के झाकड़ी क्षेत्र में गानवी के पास एक बोलेरो कैंपर खड्ड में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे में मृतक की पत्नी भी घायल हुई हैं।

Jun 26, 2024 - 17:09
 0  279
चालक की लापरवाही से बोलेरो बैक होकर खड़ में जा गिरी, 1 की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला 

शिमला जिला के झाकड़ी क्षेत्र में गानवी के पास एक बोलेरो कैंपर बैक होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों में मृत व्यक्ति की पत्नी शामिल है। मृतक की पहचान राम लाल उम्र 48 निवासी मोलागी के रूप में हुई है। हादसे में मृतक की पत्नी राधा देवी (48) और चालक अर्जुन (34) घायल हुए हैं।

बोलेरो कैंपर कोटलु ज्यूरी से मोलागी की तरफ जा रही थी। बोलेरो में दंपति समेत चार लोग सवार थे। इनमें मोलागी निवासी राम लाल (48), राधादेवी (42) पत्नी राम लाल, चालक अर्जुन (34) और बगडू राम (43) शामिल थे। रामलाल ने घर का काम लगाया था और इसके लिए रेत के कट्टे बोलेरो कैंपर में लाद कर ले जा रहे थे। बोलेरो जिस समय  गानवी के पास पहुंची तो चढ़ाई में बोलेरो आगे नहीं बढ़ पा रही थी और अचानक बैक होने लगी। तभी बोलेरो में सवार बगडू राम पिछले टायर पर पत्थर रखने के लिए बोलेरो से उतर गया। लेकिन बोलेरो तेजी से बैक हुई और वह सडक़ से करीब 70 मीटर नीचे गानवी खड्ड में जा गिरी। सड़क हादसे में राम लाल की मौके पर ही मौत हो गई तथा राधा देवी और चालक अर्जुन को चोटें आईं हैं।

इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच सडक़ दुर्घटना चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है। उधर, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने सडक़ हादसे को लेकर 279, 337, 304ए आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0