दाड़ी में धूमधाम से संपन्न हुआ दशहरा उत्सव

धर्मशाला के नजदीक दाड़ी में रामलीला के मंचन के साथ दशहरा संपन हुआ।

Oct 13, 2024 - 12:02
 0  216
दाड़ी में धूमधाम से संपन्न हुआ दशहरा उत्सव

पवन मेहरा। धर्मशाला

धर्मशाला के नजदीक दाड़ी में रामलीला के मंचन के साथ दशहरा संपन हुआ। रामलीला और दशहरा कमेटी दाड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में दशहरा पर्व के अवसर पर मेला ग्राउन्ड में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ। इस मौके पर दूर दराज से आए दर्शकों ने आतिशबाजी की रंग- बिरंगी रोशनी का नजारा खूब सराहा। 

कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवेन्द्र सिंह जग्गी व अतिथिगण मेयर निनू शर्मा, अनुराग शर्मा, पार्षद सविता कारकी कमेटी प्रधान गौरव व चेयरमैन सुरजीत ने रामलीला मंचन के कलाकारों व कार्यकर्ताओ को पारितोषक देकर समापन किया। 

इस मौके पर कमेटी प्रधान गौरव व चेयरमैन सुरजीत ने सुआयोजन के लिए ग्रामवासियों, कार्यकर्ताओ व कलाकारों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0