अर्थशास्त्री डॉ. प्रदीप ने शिक्षा के साथ पर्यावरण तथा आर्थिक विकास पर किया फोकस

कियोनस वर्ल्ड स्कूल बैजनाथ के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ अवस्थी तथा स्टाफ के सदस्य एवं विद्यार्थियों द्वारा शिव मन्दिर बैजनाथ में कैंप का आयोजन किया गया

Jun 26, 2024 - 16:53
 0  315
अर्थशास्त्री डॉ. प्रदीप ने शिक्षा के साथ पर्यावरण तथा आर्थिक विकास पर किया फोकस

सुमन महाशा। कांगड़ा

कियोनस वर्ल्ड स्कूल बैजनाथ के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ अवस्थी तथा स्टाफ के सदस्य एवं विद्यार्थियों द्वारा शिव मन्दिर बैजनाथ में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साक्षरता अभियान पर लघु नाटक का प्रदर्शन किया। बाहर से आए पर्यटकों ने इस विषय की सराहना की। इस अवसर पर प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार जो डीएवी कॉलेज काँगड़ा में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष तथा डीएवी पालमपुर में प्रिंसिपल रहे तथा जो वर्तमान में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी कैथल (हरियाणा) में डीन एवं अर्थशास्त्र विभाग में प्रो. के पद पर आसीन है, ने शिक्षा को पर्यावरण के साथ जोड़ते हुए बताया कि साक्षरता द्वारा ही स्वच्छ पर्यावरण की महता को आसानी से समझा जा सकता है तथा प्रदूषण से बचने के उपाय किए जा सकते हैं। 

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत इस समय विश्व की पाँचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है जोकि अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर तथा 2047 में विकसित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अग्रसर है। इस सम्बंध में शिक्षा के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण पर फोकस करते हुए ग्रीन सकल घरेलू उत्पाद के साथ उच्च आर्थिक विकास की दर को प्राप्त करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरैक्टर ऋषभ अवस्थी ने प्रो. डॉ. प्रदीप तथा स्टाफ के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में विद्यार्थियों को ऐसे विषयों पर चिंतन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यापक वर्ग की ओर से पंकज, स्वदेश, किरन लता, विन्ता, निधि, मन्जु, विजेता, अजय एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0