शिक्षा जीवन के आधार को मजबूत बनाती है : यादविंदर गोमा

शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मज़बूत बनाती है और गुणात्मक शिक्षा सभी का अधिकार है।

Jan 23, 2024 - 16:21
 0  243
शिक्षा जीवन के आधार को  मजबूत बनाती है : यादविंदर गोमा
शिक्षा जीवन के आधार को  मजबूत बनाती है : यादविंदर गोमा

मनोज धीमान। पालमपुर 

शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मज़बूत बनाती है और गुणात्मक शिक्षा सभी का अधिकार है। यह उदगार आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों और लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में सरकार शैक्षणिक ढांचे को मज़बूत बनाने के लिये गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय व महाविद्यालय में शिक्षकों के समुचित पद भरने की प्रकिया को तेज किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में इग्लिश मीडियम भी आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के उद्देश्य से हर श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 स्कूलों को राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर 5 स्कूलों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों में तकनीकी शिक्षा से कौशल विकास की ओर भी गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधुनिक प्रासंगिक व्यवसायों की 19 इकाइयां आरम्भ की गईं हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालकरूपी में अगले शैक्षणिक सत्र से 2 नयें ट्रैड आरम्भ करने का प्रयास करेंगे ताकि चंगर क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिलेगा।  

यादविंदर गोमा ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी के नयें भवन के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के कारण कटे पपरोला लाहडू क्षेत्र को  8 करोड़ 21 लाख से सड़क से जोड़ा जायेगा और अगले माह  मुख्यमंत्री जयसिंहपुर प्रवास के दौरान इस कार्य का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को लाहडू, कुहण, बालकरूपी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को 15 हजार तथा छंटी स्कूल को 10  हजार विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिये देने की घोषणा की। उन्होंने छंटी विद्यालय के लिये दो कमरे तथा मैदान को धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने पंचायत की सभी मांगों को भी चरणबद्ध पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्रों को वर्षिक उत्सव में पुरस्कृत होने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर विद्यालय की स्मारिका  बाल भूमि का विमोचन किया। कार्यक्रम में सिकंदर कुमार, अशोक राणा, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य बृज मोहन शर्मा, मोहिंदर सिंह, गोवर्धन, रतन चन्द, विद्यायल के प्रधानाचार्य राजिंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0