ज्वालामुखी स्कूल में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम का किया आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के सहयोग से केरला और हिमाचली व्यंजनों का स्टाल लगाया।

Sep 5, 2024 - 19:49
 0  243
ज्वालामुखी स्कूल में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम का किया आयोजन

बंटी कश्यप। देहरा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के सहयोग से केरला और हिमाचली व्यंजनों का स्टाल लगाया। केरला व्यंजनों में इडली, सांबर, डोकला, भौंडे, नारियल चटनी बनाई।केरला व्यंजनों को बनाने में रीता अटवाल प्रवक्ता इतिहास, रश्मी गौर प्रवक्ता हिंदी,अंकिता शर्मा जीव विज्ञान, बच्चों में प्रिया,सरगम,कनिका, कृतिका का सहयोग रहा।हिमाचली व्यंजनों में करेला,भिंडी,पनीर, तोरी,कांगड़ी मदरा रहा।

हिमाचली व्यंजन बनाने में आरती शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी,दीक्षा जगोत्रा प्रवक्ता समाज शास्त्र,रंजना डोगरा टी जी टी,संगीता टी जी टी, प्रिया गुलेरिया टी जी टी,बच्चो में कोमल,कशिश,तनीषा, सारा का योगदान रहा।स्कूल प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत बच्चो ने अध्यापकों के सहयोग से ये आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो को केरला राज्य की संस्कृति,नृत्य,और व्यंजन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि बच्चे दूसरे राज्य के बारे में जान सके।आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम करवाएं जायेंगे। इसके अंतर्गत बच्चों और अध्यापकों को भी केरला में जाकर वहां की संस्कृति को देखने का मौका मिलता है। विकास धीमान प्रवक्ता वाणिज्य और प्रवीण शर्मा प्रवक्ता अर्थशास्त्र को केरला जाने का मौका मिला था

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0