20 अप्रैल से खाली पड़े नगर पंचायत के चुनाव जल्द ही करवाए जाएंगे

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव करवाने के लिए उपायुक्त ने आदेश जारी किए हैं। एसडीएम बैजनाथ को चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है। 20 अप्रैल से रिक्त पदों के लिए आगामी 2 सप्ताह में तिथि की घोषणा होगी। विकास कार्यों के लिए दोनों पदों का भरना जरूरी है।

Jun 27, 2024 - 14:54
 0  234
20 अप्रैल से खाली पड़े नगर पंचायत के चुनाव जल्द ही करवाए जाएंगे

ब्यूरो रिपोर्ट। बैजनाथ 

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव करवाने को लेकर उपायुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम बैजनाथ को दोनों पदों पर चुनाव करवाने को अधिकृत कर दिया गया है। आगामी 2 सप्ताह के भीतर ही एसडीएम बैजनाथ चुनावों को लेकर तिथि की घोषणा करेंगे। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज भैरवा ने बताया कि 20 अप्रैल से ही दोनों पद रिक्त चल रहे थे। उन्होंने बताया कि एसडीएम बैजनाथ के माध्यम से दोनों पदों पर चुनाव करवाने को लेकर पत्राचार किया गया था जिसके बाद लोकसभा व उपचुनावों के मद्देनजर चुनावों को लेकर तिथि की घोषणा नहीं हो सकी थी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में विकास कार्य प्रभावित न हों, इसके लिए दोनों पदों का भरना जरूरी है। 

पार्षदों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित 
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में नगर पंचायत के 11 में से 6 पार्षदों ने तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष रहीं कांता देवी व उपाध्यक्ष वेदना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कर दिया था, जिसके बाद दोनों पद लंबे अंतराल से रिक्त चल रहे थे। नगर पंचायत के सचिव आदित्य चौहान ने बताया कि दोनों पदों पर चुनाव करवाने को लेकर उपायुक्त कांगड़ा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

दोनों दलों को जीत हासिल करना चुनौती भरा रहेगा 
चूंकि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में चुनावों को लेकर अभी लगभग डेढ़ वर्ष का समय शेष रहा है लेकिन नगर पंचायत में दोनों पदों पर अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद बैजनाथ में अब दोनों दलों विपक्षी भाजपा व सत्ताधारी कांग्रेस के लिए दोनों पदों पर जीत हासिल करना चुनौती भरा रहेगा। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों मे भाजपा को बैजनाथ से लगभग 17 हजार वोटों की लीड मिली है। भाजपा की ओर से पार्षद रितू देवी व कांता देवी अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमा सकती हैं, जबकि कांग्रेस से आशा भाटिया एकमात्र अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रहेंगी। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कई पार्षद अपनी-अपनी गोटियां फिट करने की फिराक में हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0