25 फरवरी को होंगे पंचायती राज में रिक्त पदों के चुनाव : हेमराज बैरवा

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदोें के लिए 25 फरवरी को चुनाव  होगा।

Feb 19, 2024 - 18:48
 0  207
25 फरवरी को होंगे पंचायती राज में रिक्त पदों के चुनाव : हेमराज बैरवा

मुनीश धीमान। धर्मशाला

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदोें के लिए 25 फरवरी को चुनाव  होगा। नामांकन वापिस लेने के पश्चात कांगड़ा जिला में एक बीडीसी मेंबर, तीन पंचायत प्रधान तथा दो उपप्रधानों तथा तीन वार्ड सदस्यों के रिक्त पदो के लिए निर्वाचन आयोजित होगा। इसके लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना  जारी कर दी गई है। नगरोटा बगबां समिति के तहत वार्ड नंबर 21 सलाह जंद्राह के लिए वार्ड नंबर एक से पांच तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला जंद्राह तथा खर्ट खास के वार्ड नंबर एक से छह के लिए राजकीय उच्च पाठशाला खर्ट खास में मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही प्रागपुर ब्लाक की डाडासीबा में पंचायत प्रधान के चुनाव के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है। पंचरूखी ब्लाक के तहत गदियाड़ा में पंचायत प्रधान के चुनाव के लिए वार्ड नंबर एक से तीन तक राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलियाणा तथा वार्ड नंबर चार से नौ तक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाणा निर्धारित किया गया है तथा भरवाना में पंचायत प्रधान के चुनाव के लिए वार्ड नंबर एक तथा तीन के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरवाना तथा वार्ड नंबर 2, 4 तथा पांच के लिए राजकीय उच्च पाठशाला भरवाना में मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।  इसके साथ पंचरूखी ब्लाक के तहत भिरड़ी पंचायत में उपप्रधान के लिए वार्ड नंबर एक के लिए प्राइमरी स्कूल बडकुट, वार्ड नंबर दो और पांच के लिए माध्यमिक पाठशाला भिरड़ी, वार्ड नंबर तीन तथा चार के लिए प्राइमरी स्कूल भिरड़ी में मतदान केंद्र रहेगा। तथा सुलह ब्लाक के तहत रझूं गदियाड़ा पंचायत में उपप्रधान पद के लिए वार्ड नंबर एक से चार के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंझू,  वार्ड नंबर पांच प्राइमरी स्कूल जमुला मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।  सुलह ब्लाक की पंचायत सन्हूं के वार्ड नंबर तीन में पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल सन्हूं तथा गरला पंचायत के वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए पंचायत सामुदायिक भवन गरला में मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही लंबागांव ब्लाक की टंबर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के लिए वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टंबर मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों के मतों की गणना पोलिंग के बाद संबंधित पंचायत मुख्यालय पर करवाई जाएगी जबकि बीडीसी के मतों की गणना 26 फरवरी को ब्लाक मुख्यालय पर करवाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0