विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने दी सरकार चेतावनी, मांगे पूरी नहीं हुई तो तीन दिन में बंद कर देंगे बिजली
हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन को मात्र तीन दिन का अल्टीमेटम जारी कर दिया है।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन को मात्र तीन दिन का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। इसके दौरान विद्युत कर्मियों की मांगें पूरी न होने पर राज्य की बिजली बंद करने का ऐलान किया है। विद्युत तकनीकी संघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण कापटा ने धर्मशाला में मांगें न मानने पर बिजली बंद करने की बात कही है। जिला कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ जिला कांगड़ा द्वारा मुख्य अभियंता (परिचालक) वृत कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यलय में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कापटा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला के समस्त पदाधिकारी, भारी संख्या में तकनीकी कर्मचारी और पेंशनर भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






