विद्युत बोर्ड पैंशनर फोरम इकाई कांगड़ा ने व्यक्त किया विभाग की कार्यप्रणाली पर खेद

विद्युत बोर्ड पैंशनर फोरम इकाई कांगड़ा की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि रामप्रसाद शर्मा की उपस्थिति और इंजि एन डी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

Feb 11, 2024 - 17:45
 0  126
विद्युत बोर्ड पैंशनर फोरम इकाई कांगड़ा ने व्यक्त किया विभाग की कार्यप्रणाली पर खेद

सुमन महाशा। कांगडा

विद्युत बोर्ड पैंशनर फोरम इकाई कांगड़ा की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि रामप्रसाद शर्मा की उपस्थिति और इंजि एन डी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 70 से अधिक पैंशनरो ने भाग लिया। बैठक से पूर्व सभी पैंशनरो ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो सिम्मी अग्निहोत्री के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तदोपरांत अति वरिष्ठ पैंशनर राजमल समीर को 80 बर्ष पूर्ण करने पर टोपी और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में विद्युत बोर्ड की कार्यप्रणाली पर खेद व्यक्त करते हुए लंबित आर्थिक लाभों का समयबद्ध अदायगी न होने पर भारी रोष जताया। सभी पैंशनरो को 1.1.2016से देय संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर का एकमुश्त भुगतान,1.1.2016 से पूर्व सेवानिवृत्त पैंशनरो की नोशनल फिक्सेशन का न होना,1.1.2016 के बाद सेवानिवृत्त पैंशनरो की ग्रैच्युटी लीव इनकऐशमएंट कमयूटेशन राशी और एरियर का भुगतान व बढे हुए मंहगाई भत्ते की पैंडिंग तीन किस्तों का 12% के हिसाब से अदायगी और मैडिकल बिल्लों का समयबद्ध भुगतान न होना । बैठक को विभिन्न वक्ताओं, मदनलाल मैहरा,शेर सिंह, ओमप्रकाश गुलेरिया जोगिंदर सिंह उपाध्याय व अध्यक्ष एन डी चौधरी ने संबोधित किया। यह जानकारी प्रैस को एन डी चौधरी ने प्रदान की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0